लखनऊ, नवम्बर 21 -- वाराणसी की दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हो रहे ध्वस्तीकरण को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'राजनीतिक ध्वस्तीकरण' करार दिया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से अपील है कि वह दालमंडी वालों को दाल की तरह दले नहीं। जब लोग तैयार ही नहीं हैं तो उनकी दुकानें कैसे छीन सकते हैं? दुकान दे दोगे, मगर ग्राहक कैसे दोगे? दालमंडी एक दिन में नहीं बनी। एक दुकान जमाने में जमाना लग जाता है, लेकिन भाजपा वालों को एक मिनट भी दुकान गिराने में नहीं लगता। इन्हें लोगों को दुख देने में खुशी मिलती है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग खुलकर कारोबार तक नहीं कर पा रहे। इनकी नीति है कि लोगों को इतना डरा दो कि वे अपनी बात न कह सकें। क्या कोई सरकार ऐसा करती है? दालमंडी सिर्...