पटना, सितम्बर 15 -- डायल 112 के चालकों ने सोमवार को लगभग तीन घंटे तक भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पांच सौ से अधिक की संख्या में चालकों ने दफ्तर के बाहर वीरचंद पथ को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। सभी भाजपा नेताओं को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में वहां तैनात मजिस्ट्रेट प्रतिनिधमंडल को डीएम से मिलने के लिए ले गए। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। संबंधित अधिकारियों से वार्ता कराकर समस्या का समाधान कराएंगे। इस पर चालक भाजपा दफ्तर से दोपहर तीन बजे गर्दनीबाग धरना स्थल चले गए। दोपहर 12 बजे के करीब पांच सौ से अधिक चालक गर्दनीबाग धरना स्थल से वीरचंद पथ होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंच गए। पहले उन्हें आर ब्लॉक गोलंबर के पास पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस बल की संख्या कम होने...