लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय जनता पार्टी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला स्तर पर संगोष्ठियां आयोजित करेगी। भाजपा 23 जून बलिदान दिवस पर राष्ट्र की एकता, अखंडता व स्वाभिमान के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले राष्ट्र चेतना के अग्रदूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करेगी। यह जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक देश-एक विधान और एक प्रधान की प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने का भाव जागृत करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व से जनमानस को प्रेरित करने के लिए संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सांसद, विधायक संगोष्ठियों के माध्यम से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रेरक जीवन पर संवाद क...