चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा । झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व सांसद गीता कोड़ा के झामुमो पर आरोप बौखलाहट का नतीजा बताया है। झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कहा है कि सारंडा मामले पर बोलने से पहले श्रीमती कोड़ा आईने में झांकें भाजपा, सारंडा में हुए दो ग्राम सभाओं में अनुपस्थित होकर एक तरह से अडानी को मदद कर रहे थे। जबकि झामुमो ने सारंडा के आदिवासी मूलवासी की आवाज को राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने का कार्य किया। आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा ने सुप्रीम कोर्ट के 18 नवंबर को होने वाले फैसले को 13 नवम्बर 2025 को फैसला कर दिया। जिसमें आदिवासी मूलवासी के विस्थापित नहीं करने की मांग को राज्य और सुप्रीम कोर्ट ने मानी। यह बातें आज झामुमो जिला प्रवक्ता लागुरी ने कोड़ा द्वारा झामुमो पर दोहरी राजनीति करने के आरोप पर अपना प्रतिक्रिया दी है। श्री ...