पटना, फरवरी 14 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भाजपा जिन बातों को पहले से कहती रही है, वह सच साबित हो रहा है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू- राबड़ी सरकार में बेहद महत्व रखने वाले तेजस्वी यादव के मामा ने ही लालू राज की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि सुभाष यादव ने कहा है कि किस तरीके से लालू-राबड़ी सरकार में अपहरण उद्योग फल-फूल रहा था। उसकी पूरी डीलिंग-सेटलमेंट पटना स्थित सीएम आवास में होता था। अपहरण, लूट-खसोट तमाम चीजों की डीलिंग खुद लालू प्रसाद करते थे। भाजपा पूर्व सांसद सुभाष यादव की बातों से इत्तेफाक रखती है। देर ही से सही लेकिन उन्होंने उस सच्चाई को कहा है जिसको लेकर भाजपा लगातार सड़क से लेकर सदन तक सवाल उठाती रही है। जो बातें लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के रिश...