मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक ब्रजपाल सहरावत ने शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कस्बे का दौरा किया। उन्होंने मोहल्ला पछाला पश्चिमी में व्यापारियों से मिलकर एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत सभी से फॉर्म भरने को कहा है। इसके बाद एक फार्म पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं और एसआईआर अभियान में हर कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। नए मतदाताओं को जोड़ने और पुरानी त्रुटियों को दूर करने के लिए बूथ स्तर पर टीमों को मजबूत करें। कार्यकर्ताओ से कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत फॉर्म भरने में नगरवासियों की मदद करें। इस दौरान रामकिशन सहरावत, रवि, डॉ संजीव, शैंकी, रोहित, अरुण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...