संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। भाजपा के जिला महामंत्री और उनके भाई सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा धर्मसिंहवा थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बौरब्यास गांव निवासी मीरा देवी पत्नी फूलचंद निषाद का आरोप है कि उनके गांव के ही भाजपा जिला महामंत्री उनके भाई सहित चार लोग उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए थे। बेटे के खिलाफ कोर्ट का सोमवार को नोटिस आया था। उक्त लोग उसके बेटे को मुकदमा सुलह करने का दबाव लगातार बना रहे थे। जिससे परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर लिया है। मृतक के परिजन मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई पर अड़े थे। सूचना पर सोमवार की देर रात्रि में ही सीओ मेहदावल सर्वदमन सिंह, मेंहदावल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर प...