चतरा, दिसम्बर 20 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी झंडा चौक बाजार में शनिवार को भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह ने 9 लाख 94 हज़ार रूपये की लागत से बाजार सौंदर्यीकरण के लिए पेवर ब्लॉक का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में उपायुक्त कृतिश्री को बाजार सौंदर्यीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसे उपायुक्त ने पूरा किया। लोगों ने उनके प्रति आभार जताया। इस मौके उप प्रमुख संजय गुप्ता, इटखोरी पंचायत के मुखिया युगेश्वर दांगी, महेश केसरी, संदीप राम, कमलेश गुप्ता, राहुल केसरी, मुकेश दांगी, छोटू केसरी समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...