अमरोहा, अक्टूबर 6 -- भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक को जान से मारने की धमकी देने वाला हापुड़ निवासी शातिर आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह लोगों को धमकी देकर, राजस्व व पुलिस विभाग आदि में काम कराने का झांसा देकर रकम ऐंठना था। आरोपी पर जनपद बिजनौर व मुरादाबाद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। सैदनगली निवासी अभिनव कौशिक पुत्र अरविंद शर्मा ने गत दिनों थाने में तहरीर देकर कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी में जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं। अभिनव ने बताया था कि लगभग 6 महीने पहले उनके घर पर आकर अज्ञात व्यक्तियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों की वीडियो बनाई थी। बीती 21 सितंबर को उनके फोन नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। धमकाते हुए कहा कि रोड एक्सीडेंट में मरवा दिया जाएगा। अभिनव कौशिक की तहरीर पर पुलिस ने ...