मैनपुरी, नवम्बर 11 -- मैनपुरी। भाजपा जिला महामंत्री के पुत्र पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। वह अपने खेतों पर जा रहा था। तभी दबंगों ने उसकी गाड़ी रोक ली और चाबी छीनकर गाली गलौज शुरू कर दी। उसने गाली देने का विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी गई। लाठी डंडों से हमला किया गया जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही भाजपा के लोग कोतवाली पहुंच गए। अज्ञात के खिलाफ दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना सोमवार की शाम की है। भाजपा जिला महामंत्री नारम सिंह लोधी का छोटा पुत्र प्रतीक अपनी बोलेरो कार से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बनवारी में मजदूरों को लेने जा रहा था। गांव के निकट ही कार के सामने से निकले एक युवक ने गाड़ी रोकने की आवाज लगाई तो उसने गाड़ी रोक दी। युवक ने गाड...