बक्सर, अक्टूबर 8 -- बक्सर। चुनावी सरगर्मी के बीच संगठनात्मक दृष्टिकोण से भाजपा कार्यकर्ताओं की अहिरौली स्थित जिला कार्यालय में अहम बैठक हुई। जिसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन दीपक पांडेय ने की। चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक डॉ. राजीव झा का मनोनय किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वहीं डा. राजीव झा ने कहा की चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूं। हर संभव कोशिश रहेगी कि जो दायित्व हमें सौंपा गया है उसे हर हाल में पुरा कर सकूं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...