कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया स्थित पंजाबी धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा के तत्वावधान में भारत के विभाजन विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की, जबकि संचालन महामंत्री शिवेन्द्र नारायण और विजय यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय उपस्थित रहे। संगोष्ठी के बाद पंजाबी धर्मशाला से झंडा चौक तक मौन जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रामचन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतूल, देवनारायण मोदी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री सबिता देवी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री महादेव दास सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रह...