रामगढ़, दिसम्बर 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ विधान सभा स्तरीय अटल बिहारी स्मृति सम्मेलन सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय हाथमारा में हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। बतौर मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव उपस्थित थे। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर और भारत माता के वीर सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। मुख्य अतिथि, मंचासीन अतिथियों एवं जिला के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संचालन जिला कार्यक्रम संयोजक सह जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने किया। अटल स्मृति सम्मेलन में बोलते हुए डॉ अमरदीप यादव ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन साधार...