जामताड़ा, जनवरी 21 -- भाजपा जिला कार्यालय में तैयारी बैठक, 25 व 27 जनवरी के कार्यक्रमों को लेकर जिम्मेदारियां तय जामताड़ा, प्रतिनिधि। 25 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के जामताड़ा आगमन पर स्वागत सम्मान तथा 27 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की प्रस्तावित सभा की तैयारियों पर चर्चा कर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता बैठक हुई। मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आदित्य साहू का यह पहला जामताड़ा दौरा है। उनके स्वागत के लिए नाला विधानसभा में मनोज गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके साथ पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल व माधव चंद्र महतो रहेंगे। धोतला मोड़ पर स्वागत ठाकुरमनी सिंह के नेतृत्व में होगा। जबकि पोसोई मोड़ पर वीरेंद्र मंडल को जिम्मेदारी...