साहिबगंज, जून 5 -- साहिबगंज भाजपा जिला कार्यालय के नये भवन निर्माण का शिलान्यास व भूमि पूजन गुरूवार को किया गया। शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित जिला कार्यालय में नया भवन सर्वसुविधा युक्त बनना है। इसके लिए गुरूवार को भूमि पूजन कराया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि कर्मवीर सिंह, विरंची नारायण, बाल मुकुंद सहाय, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा आदि उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल सपत्नीक बैठे। वही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने निर्माण कार्य का शिलान्यास नींव में ईंट जोड़ कर व शिलान्यास पट का अनावरण कर व नारियल फोड़ कर किया। नया भवन बनने का काम जल्द प्रारंभ हो जायेगा। इस मौके पर पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते संगठन पर चर्चा किया। मौके पर महिला मो...