आरा, मई 23 -- आरा। भाजपा भोजपुर के नवगठित संगठन के बाद पहली जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में होगी। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने बताया कि जिला कार्यसमिति की बैठक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, भूमि राजस्व मंत्री संजय सरावगी सहित प्रदेश के नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में जिला से संबंधित प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विधायक, जिले के पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। ----- छह अपीलीय मामलों का निपटारा किया गया आरा। छह अपीलीय मामलों का निपटारा सुनवाई के दौरान डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शुक्रवार को किया गया। इस दौरान अलग- अलग विभागों के 14 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। इसम...