आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- आदित्यपुर। भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष पद को लेकर 18 दिसंबर को रायशुमारी की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसको लेकर पार्टी के भीतर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला अध्यक्ष पद के लिए हरिकृष्ण प्रधान, विजय महतो और मनोज तिवारी ने अपनी ऑफिसियल दावेदारी पेश की है।पार्टी सूत्रों के अनुसार, रायशुमारी के दौरान संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय, जनाधार और आगामी चुनावों को देखते हुए योग्य नाम पर विचार किया जाएगा। हालांकि यह भी चर्चा है कि जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ऐसे नेता को भी सौंपी जा सकती है, जो सरायकेला जिले में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने में सक्षम हो।बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व की नजर रायशुमारी की रिपोर्ट पर रहेगी, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा...