मथुरा, सितम्बर 29 -- थाना कोसीकलां पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमले की घटना के षडयंत्र में शामिल लोकेश पंडित गैंग के अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बिना नंबर की बाइक व कीमती मोबाइल बरामद किया। गत 24 सितंबर की देर रात्रि करीब 10 बजे सत्तारूढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के आवास नरसी विलेज पर पहुंच नामजद लोकेश पंडित एवं उसके करीब आधा दर्जन अज्ञात साथियों ने कई राउन्ड फायरिंग कर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए। पूरा मामला जिलाध्यक्ष के आवास के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरें में कैद हो गया, वहीं नामजद ने कैबिनेट मंत्री के भतीजे नरदेव चौधरी को भी दूसरी बार फोन पर रास्ते से हटाने की धमकी दी। पुलिस ने जिलाध्यक्ष की तहरीर पर नामजद एवं अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी ए...