काशीपुर, जुलाई 2 -- जसपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मंगलवार को महेंद्र भटट के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के मौके पर देहरादून पहुंचे जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने सीएम धामी से जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला के संग मुलाकात की तथा जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। जिलाध्यक्ष ने सीएम को जसपुर, काशीपुर आने का न्यौता दिया। यहां नगराध्यक्ष राजकुमार सिंह, हरप्रीत हैप्पी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...