रामपुर, मार्च 18 -- जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सोमवार को हरीश गंगवार कार्यभार संभालने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने रठौंडा में शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इसके बाद आसपास के गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि वह सभी के सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है। इस मौके पर अर्जुन रस्तोगी, अनुज भारद्वाज, विक्रम सिंह, रामस्वरूप सैनी, संजय चौधरी, महेंद्र मौर्य, श्रेयांश भारद्वाज, शिवा शर्मा, विवेक बिश्नोई, मोनू चौधरी, सत्येंद्र सिंह, सौरभ सक्सेना, के के पांडे,टेकचंद गंगवार, राम बहादुर प्रधान , भानु प्रताप, ओपेरा मौर्य ...