कौशाम्बी, अगस्त 30 -- मनौरी, संवाददाता। चायल तहसील के महमूदपुर मनौरी बाजार में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या ने व्यापारियों संग बैठक की। भाजपा नेत्री विनीता गुप्ता के आवास पर व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा। व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष से बाजार की प्रमुख समस्या महर्षि दयानंद रोड, मनौरी-तकीगंज रोड पर जलभराव व बिजली की समस्या को अवगत कराया। इस दौरान जिला सेवा प्रमुख प्रमोद चन्द्र केसरवानी, केशव केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, अनूप केसरवानी, काशी प्रसाद, पुरषोत्तम दास, अश्वनी तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...