रामपुर, अक्टूबर 13 -- स्वार विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ संवाद किया। जिला मंत्री महेंद्र सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। मंडल प्रभारी तरनदीप ग्रोवर ने कहा कि बूथ अध्यक्ष हमारी पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी सक्रियता से ही संगठन को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र दिवाकर,मंडल प्रभारी तरनदीप ग्रोवर, जिला मंत्री महेंद्र सैनी,एडवोकेट विनेश कुमार मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी,महेंद्र मौर्य,प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...