कौशाम्बी, अगस्त 5 -- भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सोमवार को बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत पभोषा, शाहपुर, भंसुरी सहित तराई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्रदान की। प्रभावित लोगों को बताया कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद तक बिना किसी बिलंब से सहायता पहुंचे। संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और हर जरूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता समय पर की जाए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, उप जिलाधिकारी मंझनपुर, तहसीलदार, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद भार्गव, राजीव पाल, भास्कर सिंह, ग्राम प्रधान मनोज सिंह, सत्य नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...