दुमका, अगस्त 17 -- दुमका ,प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डंगालपाड़ा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के गर्व, बलिदान और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रहित और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश...