रुद्रपुर, फरवरी 3 -- सितारगंज। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने सोमवार को उपजिला चिकित्सालयमें पल्स अनीमिया महाअभियान का शुभारंभ किया गया। पल्स अनीमिया महाअभियान के अंतर्गत सितारगंज विकास खंड समस्त गर्भवतियों की एनीमिया की जांच निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क की जाएगी तथा जांच के अनुरूप ही गर्भवतियों को उपचार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में गर्भवतियों की अनीमिया की जांच के साथ गर्भवतियों को पोषक आहार भी वितरित किया गया। यहां डॉ कुलदीप यादव, डॉ एलएस बृजवाल, डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ अतुल कुमार, डॉ संदीप कौर, डॉ जेबा मोईन, भूप किशोर, विवेक बिष्ट, भागपत सिंह, मयंक नैनवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...