गंगापार, सितम्बर 7 -- मोहम्मदपुर गांव निवासी मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर सिंह यादव के आवास पर रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान पहुंचीं। जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर की मां, पत्नी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव व बच्चों से मुलाकात किया। जिलाध्यक्ष ने बबली यादव को आर्थिक मदद प्रदान करते हुए कहा कि इस कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी पूरे परिवार के साथ खड़ी है। तुलसीराम सरोज, सुशील महराज, राजू पाल, संगीता पटेल, शिवबाबू मोदनवाल समेत अन्य लोग रहे। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि हत्या, अपहरण में शामिल आठ लोगों को जेल भेजा जा चुका है। बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...