लखनऊ, सितम्बर 14 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय मौर्य ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर एलडीए द्वारा प्रारम्भ की जा रहीं आवासीय योजनाओं वरुण विहार, नैमिष नगर और प्रबंध नगर में अधिग्रहीत भूमि के एवज में किसानों को दिए जा रहे असमान मुआवजे को लेकर बात की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं में किसानों को एक समान मुआवजा दिए जाने के लिए कदम उठाएंगे। वरुण बिहार और नैमिष नगर में अधिग्रहीत भूमि के किसानों ने जिलाध्यक्ष से मिल कर मुआवजे से जुड़ी अपनी बात कही थी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राम निवास यादव भी साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...