कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- नेबुआ नौरंगिया। क्षेत्र के तीन गांवों में बच्चों की मौत की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार शाम सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जाना और एएनएम, सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बीमारियों को गंभीरता से लेने तथा गांवों में जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र राव, हरिगोविंद रौनियार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनीश श्रीवास्तव और फार्मासिस्ट मुस्ताक अंसारी मौजूद रहे। -- इस कंट्रोल रूम नंबर पर बीमारी की सूचना दें पडरौना। सीएमओ डॉ. च...