सिमडेगा, सितम्बर 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लिबनुस टेटे की तबियत खराब होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक और मुकेश कुमार मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने पार्टी पदधारी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पार्टी की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बताया गया कि लिबनुस टेटे पिछले करीब दो माह से बीमार चल रहे है। इधर पूर्व विधायक विमला प्रधान, दीपक पूरी, अनूप प्रसाद, सतीश पांडेय, श्रीलाल साह, अनूप प्रसाद, तुलसी साहू सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...