बागपत, जून 3 -- भाजपा जिलाध्यक्ष को अपनी ही पार्टी के नेताओं से हत्या किए जाने का डर लग रहा है। सोमवार को वे एसपी से मिले। शिकायती पत्र देते हुए एसपी से पुलिस सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। कहा कि कुछ नेता मेरी हत्या करा सकते है, इसलिए मेरी पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए। एसपी ने पुलिस सुरक्षा बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साहब पिछले कुछ दिनों से मेरी ही पार्टी के कुछ नेता विरोधी बने हुए है। कुछ नेताओं से कहासुनी तक हो चुकी है। एक नेता ने मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। ऐसे में ये नेता मेरी हत्या भी करा सकते है। बताया कि मुझे पुलिस सुरक्षा तो मिली हुई है, लेकिन उसमें केवल एक पुलिस कर्मी शामिल है। उनका रोजाना जिले के साथ ही अन्य जनपदों ...