कौशाम्बी, जून 3 -- जमीन के एक मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के खिलाफ एक आरोपी ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र के ननसैनी गांव निवासी धर्मराज मौर्य भाजपा जिलाध्यक्ष हैं। वह लगभग प्रत्येक दिन अपने आवास स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई करते हैं। एक जून को देवीगंज निवासी वीरेंद्र कुमार साहू भूमि विवाद से संबंधी शिकायत लेकर आए थे। जिलाध्यक्ष के मुताबिक इस प्रकरण में उन्होंने जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व एसडीएम (न्यायिक) सिराथू को फोन किया था। इसी के बाद उसी दिन मंझनपुर क्षेत्र के शमसाबाद निवासी रजनीश कुमार सोनकर ने फेसबुक पर पोस्ट किया और इसमें अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इसकी जानकारी होते ही जिल...