रिषिकेष, फरवरी 27 -- भाजपा मंडल अध्यक्ष के बाद जिलाध्यक्षों के लिए संगठन ने रायशुमारी शुरू कर दी है। गुरुवार को पार्टी के सांगठनिक जिले ऋषिकेश में अध्यक्ष के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों से रायशुमारी की। अध्यक्ष के लिए दौड़ में कुल 18 नामों पर रायशुमारी की गई। ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार पूर्वान्ह करीब सवा 11 बजे पर्यवेक्षक पहुंचे। इनमें दर्जाधारी विश्वास डाबर, उत्तरकाशी के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, रुद्रप्रयाग के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरूवाण शामिल रहे। उन्होंने अपराह्न तीन बजे तक पार्टी के प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारियों से क्रमवार उनकी राय जानी। रायशुमारी में उन्होंने 18 नामों पर हर कार्यकर्ता के चयन को लेकर रायशुमारी की रिपोर्ट तैयार की। बताया कि अब वह यह रिपोर्ट प्रदेश इकाई को सौंपेंगे,...