अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शुक्रवार को वसुधा सिंह शहीद स्मारक स्थल पर धरने पर बैठ गए। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम आलापुर की पहल पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने धरना समाप्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के मध्य विवाद का आरंभ मंगलवार को हुआ। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के तमाम सभासदों ने डीएम से मुलाकात कर चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर विकास कार्यों में 30 से 40 फीसदी कमीशनखोरी और 16 संविदा कर्मचारियों के स्थान पर 60 से ज्यादा की फर्जी हाजिरी का आरोप लगाया था। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम आलापुर सुभाष सिं...