बागपत, मई 25 -- भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय की शिकायत पर सीडीओ ने एनआरअलएम कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ जांच बैठा दी है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि ऑपरेटर मात्र 15 हजार रुपये मासिक वेतन पाता है, लेकिन उसने दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर करोड़ों की कोठी बना रखी है और 20 लाख की लग्जरी गाड़ी में घूमता है। शिकायत में कहा गया है कि ऑपरेटर अनुज विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार में संलिप्त है और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच समिति में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी महेंद्र सिंह, निदेशक आरसेटी योगेंद्र कुमार और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा यतेंद्र सिंह को नामित किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप...