बिजनौर, मार्च 16 -- बिजनौर में भाजपा जिलाध्यक्ष पद की कुर्सी पर दूसरी बार भूपेंद्र चौहान बॉबी की ताजपोशी से राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है। जिलाध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी कर रहे दो दर्जन से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों के अरमानों पर बुरी तरह से पानी फिर गया है। इनमें कई महिला पदाधिकारी भी जिलाध्यक्ष पद को लेकर अपनी दावेदारी ठोंक रही थीं। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा था इस बार भाजपा ओबीसी या किसी महिला को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगी। बहरहाल इस कार्यकाल में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी को अग्नि परीक्षा से होकर गुजरना होगा, क्योंकि पिछले कार्यकाल में जनपद में अपने राजनीतिक कैरियर का कोई करिश्मा नहीं कर पाए। बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के करीबी भूपेंद्र चौहान बॉबी को 15 सितंबर 2023 में पहली बार जिला अध्यक्ष पद की कुर...