काशीपुर, अगस्त 7 -- बाजपुर, संवाददाता। काशीपुर जिलाध्यक्ष मनोज पाल की छवि धूमिल करने का आरोप लगा भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएसआई विनोद फर्त्याल को तहरीर सौंपी। टिंकू यादव ने कहा है कि काशीपुर के एक कथित पत्रकार ने 'भाजपाजिलाध्यक्ष मनोज पाल की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एक मनमर्जी की कहानी बनाकर अपने सोशल मीडिया पर डाली थी। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर देने वालों में जिसमे भाजपा नेता गौरव शर्मा, शुभम पाण्डेय, सुशील वर्मा, मुकेश शाह, अनुज तिवारी, यशपाल राजहंस, संदीप गुप्ता, हरीश वर्मा, अमन भारद्वाज, तनिकेत पासी, जगदीश...