महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सत्ताधारी दल भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा में देरी से दावेदारों में बेचैनी है। सभी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कब तक नाम का ऐलान होगा। इसको लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म है। पदाधिकारी लिस्ट आने में एक-दो दिन का समय बता रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पांच फरवरी को नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होने की उम्मीद है। जिले की पांच विधानसभा में से चार पर भाजपा के विधायक हैं। बीते लोकसभा चुनाव में सांतवीं बार पंकज चौधरी सांसद चुने गए। केन्द्र की सरकार में वित्त राज्यमंत्री हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए जनवरी के सात जनवरी से लेकर दस जनवरी तक नामांकन हुआ था। पूर्व व वर्तमान समेत कई जिलाध्यक्ष व अन्य कुल 29 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामां...