हापुड़, दिसम्बर 3 -- भाजपा जिलाध्यक्ष का पद ग्रहण, रोड शो से शहर में लगा जाम फोटो--9, 10, 11 -भाजपा ने महिला जिलाध्यक्ष बनाकर आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया: कविता माधरे - भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रीत बिहार स्थित जिला कार्यालय पर किया पदभार ग्रहण, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कराया पदभार ग्रहण - नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के आवास से शहर से होते हुए जिला कार्यालय तक निकाला रोड शो, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता 28 नवंबर को भाजपा प्रदेश संगठन ने हापुड़ में नरेश तोमर के स्थान पर कविता माधरे को जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी थी। जिस क्रम में मंगलवार को जिलाध्यक्ष का पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पद ग्रहण से पहले शहर में रोड शो निकाला गया। जिसके चलते अतरपुरा चौपले से गढ़ और दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्गों...