कौशाम्बी, अगस्त 12 -- बदलेपुर ननसैनी गांव निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने के दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम लेते ही दरोगा ने उसको थप्पड़ जड़ दिया। इससे पहले उसके बेटे व दामाद की पिटाई की। दोनों का मोबाइल तोड़ने के साथ कागजात होने के बावजूद बाइक को सीज कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने जांच शुरू करा दी है। सैनी थाना क्षेत्र के बदलेपुर ननसैनी निवासी मेवालाल कोरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मंगलवार की दोपहर उसके बेटे बादल व दामाद बृजेश को सैनी थाने के दरोगा पकड़कर थाना ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर वह कारण पता करने के लिए थाने गया तो पूछताछ के बाद दरोगा ने बेटे-दामाद को छोड़ दिया। आरोप है कि दरोगा ने छोड़ने से पहले दोनों की पिटाई की। उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया। कागजात होने के...