शाहजहांपुर, मार्च 19 -- शाहजहांपुर। भाजपा के पुनः मनोनीत जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा स्वागत किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केसी मिश्रा ने कहा कि गुरु सदा पूज्यनीय हैं। मेरा सदैव यही प्रयास रहेगा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कराया जाए। संघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, नितिन मिश्रा, महेंद्र सिंह चौहान, भावलखेड़ा ब्लॉक मंत्री अरविंद त्रिपाठी एवं पुवायां ब्लॉक मंत्री राकेश रोशन , अमित मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...