बुलंदशहर, जनवरी 28 -- भारतीय जनता पार्टी के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने ध्वजारोहण किया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीके शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय गुर्जर, संतोष वाल्मीकि, दीपक ऋषि, नागेन्द्र सिंह, दिवाकर सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज गर्ग, जयप्रकाश शर्मा, भवतोष गुर्जर आदि रहे। उधर, बुलंदशहर नगर पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने ध्वजरोहण किया। वहां मौजूद सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, सभासदों को शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी ने कालाआम चौराहे पर पहुंचकर शहीद स्मारक पर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। इसके बाद राजेबाबू पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस ...