कोडरमा, अक्टूबर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विजयदशमी पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप जोशी की ओर से पार्टी के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं मोर्चा के जिला अध्यक्षों को खादी का कुर्ता-पायजामा तथा महिला पदाधिकारियों को साड़ी भेंट कर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि "स्वदेशी अपनाएँ, घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी" के संकल्प के साथ हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा। खादी और स्वदेशी वस्त्र हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़े हैं तथा स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को सशक्त बनाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए संकल्प लिया कि स्वदेशी अभियान को घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, जूहीदास गुप्ता, सुनीति सेठ, अनीता देवी, गोपाल ...