धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद भाजपा में बुधवार को गहमागहमी के साथ-साथ खींचतान का माहौल देखने को मिला। धनबाद महानगर और धनबाद ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्षों के लिए अलग-अलग रायशुमारी हुई। इसके लिए प्रदेश से नियुक्त नेताओं की कमेटी ने अपेक्षित पार्टी पदाधिकारियों की राय ली। वहीं धनबाद महानगर के मंडल अध्यक्षों की भी घोषणा की गई। रायशुमारी की औपचारिकता तो पूरी हो गई, लेकिन अब सांसद और विधायकों पर नजर टिकी है। वजह जिलाध्यक्ष पर निर्णय में सांसद और विधायकों की राय महत्वपूर्ण है। कुल मिलाकर अब यह स्पष्ट हो गया है कि धनबाद भाजपा में नए साल की शुरुआत में ही जिलाध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष की रायशुमारी और मंडल अध्यक्ष की घोषणा के लिए पर्यवेक्षक और पूर्व मंत्री राज पालीवाल, चुनाव प्रभारी व दुमका के पूर्व ...