बहराइच, अप्रैल 21 -- कार में की तोड़फोड़, लोगों के विरोध पर धमकी व गालीगलौज पुलिस ने तहरीर पर एक को नामजद कर दर्ज की एफआईआर बहराइच, संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राहुल राय की भतीजी का रविवार दोपहर में बड़ी हाट स्थित गोल्डेन पैलेस में वरीक्षा कार्यक्रम था। वहां आए एक हमलावर युवक ने पैलेस के बाहर खड़ी फोर्स ट्रेवलर वाहन का ईंट शीशा तोड़ दिया। यही नही लोगों के विरोध करने पर पैलेस में घुस महिलाओं के सामने गाली गलौज व जान माल की धमकी दी। लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की। तो हमलावर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली के मेवातीपुरा निवासी भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राहुल राय की भतीजी का रविवार दोपहर तीन बजे शहर के बड़ी हाट स्थित गोल्डेन पैलेस में वरीक्षा कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बड़ी हाट...