लखनऊ, नवम्बर 18 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार बेईमानी करके चुनाव जबरन जीत रही है और सत्ता हथिया रही है। सरकार में भाजपा के भ्रष्टाचार के चलते अस्पतालों का बुरा हाल है। कुशासन के परिणामस्वरूप अस्पतालों में हुई मौतों का कोई हिसाब नहीं है, क्योंकि वह जानती है कि जनता मरे या जिए प्रशासन की मदद से बेईमानी करके चुनाव जीत या हथिया लेगी। अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही चरम पर है। यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, जनता लाचार है। औरैया में 420 बेड के मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का भी स्टॉफ नहीं है। अमेठी में प्रतिबंध के बावजूद डाक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। पीलीभीत जिला महिला अस्पताल में अ...