अररिया, फरवरी 19 -- राजद के प्रस्तावित युवा जन चौपाल की सफलता को ले बैठक पांच मार्च को पटना में होगा युवा राजद का जन चौपाल अररिया, संवाददाता राजद का युवा प्रकोष्ठ पांच मार्च को पटना में युवा जन चौपाल का आयोजन करेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता और जिले की भागीदारी को लेकर सोमवार को जिला युवा राजद की बैठक हुई। राजद जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष बशीरूद्दीन ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव मौजूद थे। दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पटना में होने वाले जन चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हो कर इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।...