हाजीपुर, मई 30 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा प्रखंड के मुकुंदपुर भाथ गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा पश्चिम मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा करते हुए वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर जुट जाने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की एनडीए सरकार की उपलब्धि से जन-जन को अवगत कराने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता बीके सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हर परिवार किसी न किसी प्रकार से सरकार के जन कल्याणकारी यो...