हरदोई, जुलाई 3 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने बीएसए कार्यालय में गुरुवार को प्रदर्शन किया। कहा कि भाजपा गरीबों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीएसए कार्यालय का घेराव किया। कहा, भाजपा प्राइमरी, जूनियर के 5000 से अधिक विद्यालयों को मर्ज करने के नाम पर बंद कर रही है, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के शिक्षा का अधिकार छीन रही है। जो गरीबों के बच्चे अपने गांव में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, उनको सुदूर स्कूलों में जबरन भेजने के पीछे यह मंशा है कि वे गरीबों के बच्चे पढ़ ना सकें। शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती। इस तरह स...