फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- कस्बा फरिहा में भाजपा चेयरमैन के आवास के बाहर खड़ी एक बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई। इधर बाइक चुराने वाले बाइक को लावारिस हाल में छोड़ गए। नगला बंशी कोटला नारखी निवासी टिंकू राजपूत पुत्र लाल सिंह अपनी बाइक से किसी कार्य दिन शनिवार को दोपहर में फरिहा आया था। उसने बाइक चेयरमैन के आवास के पास खड़ी की थी। कुछ देर बाद लौटने पर बाइक वहां से गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक बाइक स्टार्ट कर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...