गोड्डा, अक्टूबर 6 -- गोड्डा। पोड़ैयाहाट विधानसभा के हंसडीहा में वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सीएलपी सह विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में की गई। इस मौके पर विधायक ने बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जनता को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से वोट के अधिकार का जिक्र किया और चेतावनी दी कि यदि यह अधिकार छीना गया, तो जनता के अन्य सभी अधिकार भी खतरे में पड़ जाएंगे। वोट के अधिकार की वजह से ही आज लोगों को राशन कार्ड और सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। इस अवसर पर सरैयाहाट कांग्रेस...